अल्मोड़ा, जुलाई 13 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने यहां उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और एक साल बाद भी भूस्खलन वाले हिस्से में सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज में उपमंडल क्षेत्र के एकमात्र बड़े अस्पताल की दुर्दशा हो चुकी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि अस्पताल भवन के पास पिछले साल भारी मात्रा में भूस्खलन हो गया था। जिससे अस्पताल भवन को खतरा उत्पन्न हो गया। इसी कारण एक हिस्सा अभी भी बंद है। एक साल से अधिक वक्त गुजर चुका है, बिल्डिंग को खतरा बना हुआ है, लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्पताल दुर्दशाग्रस्त है। काम पूरा हुए बगैर कोविड वार्ड को हैंडओवर कर दिया गया। अस्पताल प्रसाशन ने अस्पताल की छत पर शेड बनाने के लिए गड्ढे कर दिए, जिससे बरसात...