उन्नाव, जनवरी 21 -- उन्नाव। उमा शंकर दीक्षित जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर स्थित चौकी के पास दो श्वान शिशुओं के शव मिले हैं। दोनों मृत श्वान शिशुओं के पैर रस्सी से बंधे हुए थे, जो किसी बड़ी साजिश या क्रूरता की ओर इशारा कर रहे हैं। मामले की जानकारी होने पर को सीएमएस डॉ. राजीव गुप्ता ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के निर्देश जारी किए हैं। सीएमएस ने बताया कि शवों को नियमानुसार निस्तारित (दफनाने) करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...