सहरसा, फरवरी 8 -- नवहट्टा। बीते गुरुवार देर रात अस्पताल में इलाज को पहुंचे गंभीर रोगी के परिजनों संग स्थानीय युवकों द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट करने को लेकर स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है। केदली निवासी प्रवीण कुमार द्वारा थानाध्यक्ष को दी गई आवेदन में सीएचसी परिसर में मरीज के ईलाज के दौरान राजा कुमार सहित एक दर्जन से अधिक युवाओं द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार द्वारा घटना की सूचना मिलने के साथ ही सीएचसी पहुंच कर घटना का जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...