रुडकी, जून 30 -- सिविल अस्पताल रुड़की परिसर में निजी एंबुलेंस के खड़े होने पर रोक लगा दी गई है। अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले घायलों को अन्य अस्पतालों में ले जाने की शिकायतों को देखते हुए यह निर्देश जारी किए गए है। सिविल अस्पताल रुड़की परिसर निजी एंबुलेंस का स्टैंड बन गया था। आरोप है कि कुछ निजी एंबुलेंस के चालक इमरजेंसी में आने वाले मरीजों व घायलों को अन्य अस्पतालों में जबरन ले जाते है। इन शिकायतों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा ने निजी एंबुलेंस के अस्पताल परिसर में खड़े करने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी निजी एंबुलेंस अनावश्यक रुप अस्पताल में खड़ी मिलती है तो वह इसकी शिकायत एआरटी और पुलिस को करेंगे। ऐसी एंबुलेंस का नंबर नोट कर शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...