बदायूं, दिसम्बर 26 -- बदायूं, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल के गेट पर जमीन पर प्रसूता की डिलीवरी होने के बाद उपचार के लिए तड़पता रही नवजात बच्ची की मौत हो गई। यह मामला सुर्खियों में बदल चुका है और मामला शासन तक पहुंच गया। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान ले लिया है। जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं डिप्टी सीएम के आदेश पर डीएम ने कमेटी गठित कर जांच बिठा दी है। बदायूं के एमएलसी वागीश पाठक ने डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की। उन्होंने जिला महिला अस्पताल के प्रकरण के बारे में जानकारी दी और बताया कि डाक्टर-कर्मचारी लापरवाही करते हैं और प्रसूताओं के साथ दुर्दशा हो रही है। उन्होंने डिप्टी सीएम को बताया कि डिलीवरी को आई प्रसूता को किसी ने भर्ती नहीं किया और जिला महिला अस्पत...