मिर्जापुर, जुलाई 23 -- हलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया परिसर में सोमवार की रात दो बजे दो सांप देख स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लगभग एक घंटे बाद दोनों सांप के झाड़ फूंस की ओर चले जाने पर कर्मियों ने राहत की सांस ली। अस्पताल परिसर में स्टाफ नर्स प्रियंका पटेल के पति दिनेश पटेल अपने 8 वर्षीय बच्चे प्रतीक को लघुशंका कराने बाहर निकले थे। तभी दरवाजे पर दो सांप आपस में लिपटे हुए दिखाई पड़े। शोर मचाने पर आस-पास मौजूद अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...