छपरा, सितम्बर 28 -- मरीजों को घुटनों तक पानी पार कर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा सदर अस्पताल में अभी भी नहीं हो पायी जल निकासी की व्यवस्था छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के सबसे बड़े सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल छपरा के परिसर में इन दिनों जलजमाव की गंभीर स्थिति बनी हुई है। अस्पताल आने वाले मरीजों, डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को टीबी अस्पताल, प्रतिरक्षण केंद्र और सिविल सर्जन कार्यालय तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बारिश के बाद अस्पताल परिसर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण रास्ते पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। मरीजों को घुटनों तक पानी में चलकर अस्पताल भवनों तक जाना पड़ रहा है, जबकि बुजुर्ग और दिव्यांग मरीजों के लिए यह स्थिति और भी चिंताजनक बन गई है। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को भी अपने कार्यालय और ड्यूटी ...