किशनगंज, दिसम्बर 5 -- किशनगंज। संवाददाता सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को चोरी के आरोप सदर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अस्पताल परिसर से लोहे का गेट चुरा रूस था।लोहे के गेट को चोरी करने के दौरान सुरक्षा गार्ड ने एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान आदित्य के रूप में हुई है। दूसरा आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।बताया जाता है की अस्पताल के सुरक्षा गार्ड को लोहे की कटिंग की आवाज सुनाई दी। उसके बाद गार्ड ने देखा कि दो युवक लोहे का गेट लेकर भाग रहा है। इस दौरान सुरक्षा गार्ड ने शोर मचाना शुरू किया और एक युवक को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया।सुरक्षा गार्ड ने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी य...