चंदौली, नवम्बर 8 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्याप्त गंदगी और जन औषधि केंद्र बंद पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सीएमएस से अस्पताल परिसर में सफाई रखने के निर्देश दिए। जन औषधि केंद्र बंद मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने अस्पताल के स्टॉक रूम में दवाओं की उपलब्धता की भी विस्तृत जानकारी ली। एसडीएम ने पैदल भ्रमण करते हुए ओपीडी कक्ष और पर्ची काउंटर पर मौजूद मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने आपातकालीन वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सों से भी बातचीत की और भर्ती मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल में तैनात अधिका...