मधुबनी, जुलाई 6 -- मधुबनी,एक संवाददाता। मॉडल सदर अस्पताल मधुबनी का हाल इन दिनों खुद बीमार नजर आ रहा है। अस्पताल परिसर में स्थित विभिन्न वार्डों को जोड़ने वाली आधे से ज्यादा सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। खासकर एक्स-रे रूम से ओपीडी बिल्डिंग तक जाने वाली सड़क इतनी खराब हालत में है कि उस पर स्ट्रेचर ले जाना किसी चुनौती से कम नहीं। स्ट्रेचर की व्हीलें हिचकोले खाती रहीं, मरीज दर्द बर्दाश्त करता रहा। अस्पताल में इलाज के लिए आए एक 65 वर्षीय मरीज को जब एक्स-रे कराने के बाद ऑर्थोपेडिक वार्ड ले जाया जा रहा था, तो उनके परिजन टूटी और उबड़-खाबड़ सड़क पर स्ट्रेचर को सावधानी से खींचते दिखे। परिजनों ने कहा कि इनकी की हड्डी टूटी है, और जब हर गड्ढे पर स्ट्रेचर उछलता है तो वो दर्द से तड़पें कोई इलाज का रास्ता नहीं है।" सड़कें बनीं परेशानी का कारण अस्पताल परिसर क...