अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़। स्वास्थ्य विभाग में अस्पतालों और नर्सिंग होम के पंजीकरण कार्य की जिम्मेदारी एक बार फिर बदल दी गई है। सीएमओ कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ. वीके राजपूत को तत्काल प्रभाव से इस कार्य से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह यह जिम्मेदारी अब एसीएमओ डॉ. एसके जैन को सौंपी गई है। आदेश में कहा गया है कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन और कार्यों के सुचारु संचालन के लिए यह बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि यह जिम्मेदारी पिछले डेढ़ वर्ष में तीसरी बार बदली गई है। इससे पहले डॉ. रोहित गोयल और डॉ. दिनेश खत्री से भी अस्पताल एवं नर्सिंग होम पंजीकरण कार्यभार हटाया गया था। बार-बार हो रहे इन बदलावों को लेकर विभागीय गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कई अधिकारी इसे आंतरिक खींचतान और...