लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- बीमार बच्ची की मौत के बाद फीस के लेन-देन के विवाद में लखनऊ के एक निजी अस्पताल ने बच्ची का शव रोक लिया। बच्ची के परिजनों ने मामले की शिकायत इलाकाई विधायक रोमी साहनी से की। इसके बाद विधायक ने फोन पर अस्पताल संचालक को मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। इसके बाद परिजनों को बच्ची का शव मिला। पलिया इलाके के मुरारखेड़ा गांव निवासी छोटू की 11 साल की बच्ची बीमार थी। कई जगह उसका इलाज कराने के बाद किसी के कहने पर वह बच्ची को लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले गया। वहां इलाज के दौरान गुरुवार को बच्ची की मौत हो गई। मौत के बाद वहां के डॉक्टरों ने फीस के लेन-देन को लेकर विवाद शुरू कर दिया। साथ ही कहा कि जब फीस पूरी लाओेगे, तभी बच्ची का शव मिलेगा। बच्ची के पिता ने इलाकाई विधायक रोमी साहनी को फोन कर पूरी बात बताई। इसके बाद विधायक ने अस्पता...