पटना, जून 10 -- बिहार में लापरवाही बरतने वाले सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ नीतीश सरकार ऐक्शन मोड में नजर आ रही है। राज्य सरकार ने लंबे समय से अनुपस्थित रहे 7 डॉक्टरों को पद और सेवा से हटा दिया है। इनमें कुछ महिला चिकित्सा पदाधिकारी भी शामिल हैं। सरकार ने कुछ को बर्खास्त किया है, तो कुछ की सरकारी सेवा समाप्त कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पटना में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में नीतीश मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 7 डॉक्टर हैं, जिनको या तो सेवाच्युत (सेवा समाप्त) किया गया है या डिसमिस (बर्खास्त) किया गया है। बताया गया कि ये डॉक्चर बिना सूचना के लंबे समय से ड्य...