देवरिया, फरवरी 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। स्वास्थ्य कर्मियों के कारनामे से हर दिन महकमा बदनाम हो रहा है। जिले की सीएचसी लीलापुर में भले ही महिला डाक्टर अस्पताल नहीं आती, लेकिन उनकी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर हो रहा है। यह मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राजेश झा ने जांच कर रिपोर्ट तलब किया है। सरकार का स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने पर जोर है, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी के चलते सरकार की मंशा पर पानी फिर जा रहा है। लीलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला चिकित्सक की तैनाती है। उनकी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर भी है। अधीक्षक डा.मनीष कुमार सिंह की माने तो वह वह अस्पताल नहीं आती हैं, कैसे उनका हस्ताक्षर रजिस्टर में हो रहा है और कौन कर रहा है? यह जांच का विषय है। वह पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का द...