प्रयागराज, जुलाई 2 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर तहसील के कुसुंगुर पैगम्बरपुर में एक अस्पताल को ध्वस्त करने गई राजस्व टीम को भारी विरोध के कारण सांकेतिक कार्रवाई कर लौटना पड़ा। नायब तहसीलदार फूलपुर आरके शुक्ला ने बताया की कन्हैया लाल यादव ने सहसों-फाफामऊ मार्ग से लगी करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर नीचे मकान और ऊपर ख़ुशी हॉस्पिटल बना लिया था। सन 2012 में 67 की कार्रवाई हुई थी। इसके खिलाफ कन्हैया लाल यादव कोर्ट गए मगर राहत नहीं मिली। इसी वर्ष गांव के एक शख्स ने इस मामले हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल कर दी। जिस पर चार जून को एसडीएम फूलपुर ने एक माह में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने का हलफनामा दाखिल किया था। बुधवार को फोर्स के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार आरके शुक्ला पहुंचे और सीएमओ ने अस्पताल की जांच की तो कोई मरीज न मिला जिस पर हॉस्...