मेरठ, मई 15 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक परिवार अस्पताल में था और चोरों ने उनका घर साफ कर दिया। पीड़ित परिवार शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो उन्हें भगा दिया गया। एसएसपी आफिस पहुंचे मोहम्मद आबिद ने बताया कि उसका भाई शाकिर बीमार है। रात में वह अस्पताल में ही रहता है। 13 मई की सुबह करीब छह बजे जब वह घर गया तो ताले टूटे पड़े थे। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे लगभग 2.75 लाख रुपये, आधा किलो चांदी के जेवर व एक सोने की अंगूठी चोरी हो चुकी थी। भाई के इलाज को पैसे रखे थे जो चोरी हो गए। 24 घंटे से ज्यादा समय बीत गया लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। सुनवाई कर रहे सीओ कैंट संतोष कुमार सिंह ने लोहियानगर एसएचओ से बात की और पीड़ित आबिद को उनके पास भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...