फरीदाबाद, जून 27 -- फरीदाबाद। जिले में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार नामांकन को गति देने के लिए अब जिला अस्पतालों और टीकाकरण केंद्रों पर आधार शिविर लगाए जाएंगे। यह निर्णय शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों का आधार नामांकन प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य जिला अस्पतालों और टीकाकरण केंद्रों पर विशेष शिविर लगाकर किया जाए ताकि अभिभावकों को आसानी हो। एडीसी ने शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिए कि वे स्कूलों में आधार नामांकन किट्स के इस्तेमाल के लिए रोस्टर तैयार करें ताकि स्कूली बच्चों का नामांकन समय पर हो सके। उन्होंने सभी आधार केंद्रों के नियमित निरीक्षण के निर्देश भी द...