मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा हाईस्कूल के पास बाइक सवार युवक आशुतोष कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी। उसके पैर में गोली लगी है। शराब माफियाओ पर गोली मारने का आरोप है। घटना बुधवार रात करीब नौ बजे की है। घायल आशुतोष को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि रेपुरा गांव निवासी आशुतोष अपनी बाइक से एक दोस्त की पत्नी को देखने अस्पताल जा रहा था। दोस्त की पत्नी की डिलिवरी हुई थी। घर से निकल कर आगे बढ़ते ही घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू किया। शक होने पर आशुतोष जान बचाकर भागने लगा। इसी बीच खदेड़ कर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले। इसके बाद जख्मी आशुतोष ने खुद ही फोन कर अपन...