नीरज मिश्र, अक्टूबर 1 -- Effects of hospital bacteria on skin: अस्पताल जाते समय सावधान रहने की जरूरत है। वहां मिलने वाले बैक्टीरिया त्वचा को खराब कर रहे हैं। ऐसे मरीजों पर सामान्य एंटीबायोटिक बेअसर साबित हो रही है। उनकी बीमारी को काबू में लाने के लिए एडवांस एंटीबायोटिक की मदद लेनी पड़ रही है। यह खुलासा हुआ है गोरखपुर एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के शोध में। यह शोध इसी महीने इंडियन जनरल डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 61 प्रतिशत मरीजों में एस्केप समूह के बैक्टीरिया मिले हैं। त्वचा संक्रमण यानी स्किन एंड सॉफ्ट टिश्यू इन्फेक्शन (एसएसटीआईएस) के मरीजों में अस्पतालों में पाए जाने वाले एस्केप समूह के अलग-अलग छह बैक्टीरिया मिले हैं, जिसकी वजह से इन मरीजों के शरीर की चमड़ी खराब हो रही थी। शोध में शामिल माइक्रोबायोलॉजी विभ...