दिल्ली, जून 26 -- दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट्स में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप में,दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि 2018-19 में, 5,590 करोड़ रुपये की लागत से 24 अस्पताल परियोजनाओं (11 नए और 13 पुराने) को मंजूरी दी गई थी। इन परियोजनाओं में अकारण देरी और असाधारण लागत वृद्धि हुई है,जो बड़े पैमाने पर वित्तीय गबन की ओर इशारा करती है। केस की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो ने पाया कि शहर भर में विभिन्न अस्पतालों, पॉलीक्लिनिकों और आईसीयू (ICU) के निर्माण में भारी अनियमितताएं,बिना कारण देरी और धन का खूब दुरुपयोग किया गया है। कई सौ करोड़ रुपये की बड़ी विसंगतियां और लागत वृद्धि देखी गई। निर्धारित समय सी...