प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। अंदावा स्थित अपने निजी अस्पताल में मरीज को देख रहीं डॉ. पल्लवी सिंह अब डीएम के निर्देश पर एसआरएन अस्पताल के 50 गंभीर मरीजों का नि:शुल्क इलाज करेंगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम के औचक निरीक्षण के दौरान के डॉ. पल्लवी के अस्पताल को सील कर दिया था। साथ ही डॉ. पल्लवी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। इस क्रम में मंगलवार को डॉ. पल्लवी ने डीएम से मिलने के लिए उनके कार्यालय गई थीं। उस दौरान डीएम ने सरकारी कामकाज में लापरवाही का दोषी पाते हुए डॉ.पल्लवी से अपने अस्पताल में एसआरएन के 50 गंभीर मरीजों के इलाज करने का निर्देश दिया था। डॉ. पल्लवी ने बताया कि अस्पताल को जब खोलने का आदेश दिया जाएगा तब डीएम के निर्देश का पालन किया जाएगा। डॉ. पल्लवी को सीएचसी में सिजेरियन प्रसव का जो लक्ष्य दिया गया था उसे उन्होंने न...