नैनीताल, फरवरी 20 -- नैनीताल, संवाददाता। बदलते मौसम के साथ नैनीताल में तेजी से वायरल फीवर पैर पसारने लगा है। बीडी पांडे अस्पताल में गुरुवार तक 50 फीसदी वार्ड वायरल फीवर के मरीजों से पैक हैं। जिला अस्पताल में 200 बेड हैं। इनमें से 100 बेड गुरुवार को पैक रहे। डॉक्टरों ने बताया कि अधिकांश मरीज फायरल फीवर के भर्ती हुए हैं। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 400 से अधिक की ओपीडी रहती है। इनमें 50 से अधिक मरीजों को भर्ती किया जा रहा है l 50 में से 15 से 20 मरीज वायरल फीवर के हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में साफ-सफाई के साथ ही हर वार्ड में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। उन्होंने ओपीडी मरीजों से अपील की है कि बगैर डॉक्टर की सलाह के दवा बिलकुल न लें। सर्दी-जुकाम होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं। :::::::::::: ...