देहरादून, नवम्बर 23 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। नेहरु कॉलोनी थाना पुलिस ने अरिहंत अस्पताल हरिद्वार रोड के निदेशक डॉ. अभिषेक जैन की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन पर धोखाधड़ी, कूटरचित रसीदें जारी करना, लाखों रुपये का गबन, सामान की चोरी और ब्लैकमेलिंग आरोप है। तहरीर में कहा कि इंद्रवीर राणा को 17 अगस्त 2020 को अरिहंत अस्पताल का प्रबंधक नियुक्त किया गया था। बाद में उसे चमोली स्थित नई शाखा का भी प्रबंधन सौंपा गया। आरोप है कि राणा से मिलकर चमोली शाखा में स्थानीय निवासी अजय लिंगवाल, सूर्य प्रकाश कुमार और संदीप नेगी ने अस्पताल को नुकसान पहुंचाते हुए अलग क्लीनिक-फार्मेसी खोल ली। उनके मरीजों को वहां भेजना शुरू कर दिया। आरोपियों ने अस्पताल का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, नकदी और रिकॉर्ड भी चुरा लिए। एसओ संजीत कुमार ने बताया कि ...