मुंगेर, दिसम्बर 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सा पदाधिकारी, जीएनएम, एएनएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को हेपेटाइटिस बी संक्रमण से बचाव के लिए हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया जा रहा है। हेपेटाइटिस बी के टीका का प्रथम डोज लगाने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मी 01 माह बाद दूसरा डोज तथा 3 माह बाद टीका का तीसरा डोज लेंगे। इसके लिए अस्पताल की ओर से शिविर लगाया जाएगा। अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा पत्र जारी कर सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि मॉडल अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित मीटिंग हॉल में सभी स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। बुधवार और गुरूवार को अस्पताल के सभी चिकित्सा पदाधिकारी, जीएनएम, एएनएम, आशा एवं प्रतिनियुक्त सभी स्वास्थ्य कर्मियों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया जाएगा। जबकि शुक्रवार 5 द...