चाईबासा, अगस्त 21 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सिविल सर्जन (सीएस) ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, जनरल वार्ड, महिला वार्ड तथा नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल परिसर एवं उसके आसपास फैली गंदगी को देखकर सीएस ने नाराजगी जताई और प्रखंड कार्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि सात दिनों के भीतर अस्पताल की साफ-सफाई दुरुस्त की जाए तथा अस्पताल के अगल-बगल फैली झाड़ियों को पूरी तरह हटाया जाए। इसके अलावा अस्पताल के सभी कर्मियों को यूनिफॉर्म में रहना अनिवार्य करने का सख्त आदेश दिया गया। सीएस ने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर को शीघ्र चालू करने की तैयारी की जा रही है, ताकि ग...