लखनऊ, सितम्बर 11 -- माल, संवाददाता। माल में अनाधिकृत तरीके से चल रहे अस्पतालों, क्लीनिकों के संचालकों ने छापेमारी के बाद अपने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. जेपी सिंह ने बताया कि नौ सितंबर तक दस्तावेजों के साथ संचालकों को बुलाया गया था। लेकिन ज्यादातर संचालकों ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है। अब ऐसे अस्पतालों, क्लीनिक का संचालन बंद कराने के लिए सीएमओ और एसडीएम को रिपोर्ट भेजी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने छह सितंबर को अनाधिकृत तरीके से संचालित क्लीनिक और अस्पतालों पर छापा मारा था। माल सीएचसी के डॉ. उमेश चंद्रा ने टीम के साथ माल इटौंजा मार्ग स्थित मां हॉस्पिटल, माल भरावन मार्ग स्थित लक्ष्य हॉस्पिटल, माल मलिहाबाद मार्ग स्थित आयुष क्लीनिक पंजीकरण नहीं दिखा पाए थे। टीम ने इन्हें नोटिस दिया था। सभी को नौ सितंबर को दस्तावे...