प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 26 -- मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में बने 33 केवीए के विद्युत उपकेन्द्र की शुक्रवार दोपहर सीटी फट गई। इससे पावर सप्लाई बंद हो गई। दूसरी लाइन से कनेक्शन देकर अस्पताल की बिजली सप्लाई बहाल की गई। राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय व महिला अस्पताल में बिजली की सप्लाई के लिए दोहरी व्यवस्था है। 11 हजार वोल्ट की पुरानी लाइन दहिलामऊ विद्युत उपकेन्द्र से आती है। जबकि राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के गेट के पास 33 हजार वोल्ट का नया विद्य़ुत उपकेन्द्र बनाया गया है। इसी उपकेन्द्र में शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे सीटी फट गई। उपकेन्द्र का शटर बंद होने के बावजूद इतना तेज धमाके की आवाज आई कि कर्मचारी व मरीजों के तीमारदार घबरा उठे। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर फायर एस्टिंग्यूशर से किसी तरह आग बुझाई। पुलिस और फायर ब्...