देवघर, सितम्बर 18 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। बुधवार को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम में पहुंचे गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे उस समय विफर पड़े, जब अस्पताल के वार्ड में एक अधेड़ के शव को औंधे मुंह पड़े देखा। अस्पताल की व्यवस्था को देखकर काफी नाराज हुए। कहा कि मृतक किस जाति और धर्म से है, यह मतलब नहीं, शव को सम्मान पूर्वक रखना चाहिए। फोन से मामले को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से अवगत कराते हुए कहा व्यवस्था में सुधार करिए। बता दें कि जब अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मो. शाहिद के कार्यालय में बैठकर सांसद डॉ. निशिकांत दुबे चिकित्सक और लोगों से बात कर रहे थे, तभी पार्टी के एक नेता ने आकर उन्हें कुछ कहा। सांसद डॉ. निशिकांत दुबे तत्काल अस्पताल के वार्ड की तरफ चले गए। उन...