हजारीबाग, जून 10 -- हजारीबाग। संत कोलम्बस मिशन अस्पताल के 133वीं वर्षगाठ के अवसर पर सोमवार को निःशुल्क डॉक्टर परामर्श का आयोजन हुआ। मुख्य रूप से अस्पताल के संचालक डॉ प्रवीण श्रीनिवास, ट्रस्टी डॉ अमित अमर सोरेन, कोषाध्यक्ष नीलम खलखो एवं पूजा उपाध्याय मौजूद रहे। जिसमें सामान्य चिकित्सक और स्त्री रोग विशेषज्ञों की सेवाएं शामिल रहा। यह पहल सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति अस्पताल की निरंतर प्रतिबद्धता और दयालु चिकित्सा देखभाल की इसकी विरासत को दर्शाती है। निःशुल्क डॉक्टर परामर्श में जरूरतमंद लोगों का जांच एवं उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श प्रदान किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा बैरवा एवं जनरल फिजिशियन डॉ जेके आर्य सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सरहानीय योगदान दिया। फोटो एस4 133वां वर्षगांठ पर निशुल्क परामर्श देते चिकित्साक

हिंदी हिन्दुस्ता...