दिल्ली, सितम्बर 17 -- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वांजन्मदिन है। सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ओर से बधाइयों को तांता लगा हुआ है। इस बीच दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी पीएम मोदी को अपने अंदाज में बधाई दी। उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब मैं सांसद था, तो एक बार मोदी जी के सामने मैंने एक अस्पताल की मांग के लिए अपनी झोली फैला दी थी। पीएम ने सिर्फ मेरा अनुरोध माना बल्कि मेरी बातों को सुनने के बाद प्रस्ताव कैबिनेट से पास भी करा लिया। अब वह अस्पताल बनकर तैयार है और लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। दिल्ली के PWD मिनिस्टर प्रवेश वर्मा ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब मैं सांसद था, तब मेरे नजफ़गढ़ क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग थी एक सरकारी अस्पताल। जमीन पहले से ही उपलब्ध थी, लेकिन सालों तक कोई सरकार-सांसद इसे पूर...