टिहरी, अप्रैल 7 -- भाजपा के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने लामरीधार में अधूरे पड़े 50 बेड के आयुष अस्पताल के लिए दूसरी जगह भूमि चयन करने पर आपत्ति जताते हुए स्थानीय विधायक और सरकार की मंशा पर उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल के निर्माण पर करीब 4 करोड़ खर्च हो चुके हैं। ऐसे में अब दूसरे स्थान पर भूमि चयन करना सरकारी धन का दुरुपयोग है। साथ ही जनता के बीच भी विरोधाभास की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने जाखणीधार तहसील को पेटव स्थित आयुष अस्पताल में शिफ्ट करने पर कड़ी आपत्ति जताई। कहा कि इस निर्णय से आसपास के ग्रामीण आंदोलन के लिए मजबूर हो गए हैं। सोमवार को पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने 2022 में झेलम लामरीधार में 50 बेड का आयुष अस्पताल स्वीकृत किया था। 1720 वर्ग मीटर जमीन स्थानीय ग्रामीणों ने और 23 ...