मुंगेर, सितम्बर 24 -- तारापुर,निज संवाददाता। मंगलवार को लखनपुर में सरकारी भूमि पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) के निर्माण के लिए अंचल अधिकारी संतोष कुमार ने भूमि का सीमांकन किया। इसके बाद पिलर गाड़ने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि चिन्हित जमीन उनके कब्रिस्तान स्थल के रूप में वर्षों से उपयोग में है। कुछ लोगों ने दावा किया कि उनके पास जमीन का केवाला है, लेकिन 1960 के बाद से अबतक न तो नामांतरण (म्यूटेशन) हुआ है और न ही रसीद कटी है। ग्रामीणों के विरोध के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष राजकुमार ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की,परंतु वे मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद एसडीओ राकेश रंजन कुमार एवं डीएसपी सिंधु शेखर सिंह पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ...