कोटद्वार, जुलाई 25 -- पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल के रजिस्ट्रेशन हाल में एग्जास्ट फैन लगाने की मांग की है। कहा कि इससे हाल के वातावरण में सुधार होगा। इस संबध में शुक्रवार को समिति की ओर से अस्पताल के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि अस्पताल के रजिस्ट्रेशन हाल में सुबह आठ बजे से ही लोगों की लंबी लाइन लगनी आरंभ हो जाती है। इससे हाल का वातावरण अस्वास्थ्यकर हो जाता है और बुजुर्ग लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि हाल के आसपास कोई खिड़की भी नहीं है। एग्जास्ट फैन लगने से हाल में बाहर की हवा आयेगी तो मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कोटद्वार बेस अस्पताल में पहाड़ के साथ ही मैदानी क्षेत्रों से भी मरीज इलाज कराने आते हैं। इसलिए मरीजों की सुविधा को देखते हुए हाल में एग्जास्ट फ...