लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक को लेकर विवाद गहराने लगा है। गरीब मजदूर किसान पार्टी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि 6 सितंबर को एक प्रसव पीड़ित महिला को भर्ती करने के बाद गंभीर लापरवाही व अभद्रता की गई। शहर के मोहल्ला भूतनाथ निवासी पीड़ित महिला रंजना पत्नी मुकेश कुमार को शनिवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उचित इलाज न मिलने पर देर रात परिजन मजबूर होकर उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले गए। गरीब मजदूर किसान पार्टी का आरोप है कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि एक रणनीति है, जिसके तहत सरकारी अस्पतालों से मरीजों को जानबूझकर प्राइवेट अस्पतालों की ओर भेजा जा रहा है। राष्ट्रीय सचिव चमन लाल ने कहा गया कि पूरे दिन दर्जनों मरीजों को इसी तरह लौटाय...