बागपत, मई 14 -- अभी तक जिन अस्पतालों के पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं हो सका, उन्हें अब नए नियमों में पंजीकरण के लिए पैरामेडिकल स्टाफ का भी हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। जिले में यह नई व्यवस्था लागू हो गई है। इसके चलते मरीज को पहले ही पता चलेगा कि उनका उपचार कौन् सा डॉक्टर करेगा और कौन सी नर्स उसकी सेवा को उपलब्ध होगी। जनपद में 80 से अधिक निजी अस्पताल हैं, जिनमें से अब तक केवल 20 अस्पतालों ने ही नवीनीकरण कराया है। 15बसे अधिक अस्पतालों के आवेदन सत्यापन प्रक्रिया में हैं, जबकि शेष को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इन्हें नए सिरे से पंजीकरण कराना होगा। नए नियमों के अनुसार 50 बैड वाले अस्पतालों को अपने मुख्य द्वार पर 15 वर्गफीट के पीले बैकग्राउंड वाले डिस्प्ले बोर्ड पर काले अक्षरों में जरूरी जानकारियां प्रदर्शित...