बदायूं, जुलाई 30 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के जालंधरी सराय मोहल्ला स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज को देखने पहुंचचे दो युवकों की बाइक चोरों ने दिनदहाड़े पार कर दी। पूरी वारदात अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बरेली जिले के आंवला कोतवाली क्षेत्र के देवी गांव के रहने वाले दिनेशपाल व कुलदीप मंगलवार को अपने एक रिश्तेदार की तबीयत बिगड़ने पर बदायूं के जालंधरी सराय मोहल्ले में स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल के बाहर अपनी बाइक खड़ी की और भीतर मरीज से मिलने चले गए। कुछ ही देर बाद बाइक एक शातिर ऑटो लिफ्टर लेकर रफूचक्कर हो गया। जब दोनों बाहर लौटे तो बाइक गायब मिली। अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ितों ने सदर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटी...