सुल्तानपुर, सितम्बर 22 -- लंभुआ, संवाददाता। महिला अस्पताल की स्टाफ नर्स पर गर्भवती महिला का प्रसव न कराने एवं टालमटोल करने का आरोप लगा है। जिसके कारण पीड़ित प्रसूता ने अस्पताल के बाहर ही एक पेड़ के नीचे बच्ची को जन्म दिया। जन्म के बाद आनन फानन में आशा बहू के सहयोग से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जच्चा एवं बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से जांच कराकर स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लंभुआ तहसील मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महिला अस्पताल में मामपुर निवासी विपुल तिवारी की पत्नी सोनम तिवारी जो प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी, उसे सोमवार को दिन में उसके परिजनों द्वारा आशा बहू के माध्यम से अस्पताल लाया गया। परिजनों का आरोप है कि जब उसे अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा गया, तो यहां की स्टाफ नर्स द...