फरीदाबाद, जून 15 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। अजरौंदा चौक स्थित एक निजी अस्पताल के प्रबंध निदेशक से साइबर ठगों ने करीब 95 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी एक एयरलाइंस कंपनी के कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर पीड़ित से बात की थी। साइबर थाना एनआईटी की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार प्रबंध निदेशक के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दी है। मुख्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि कि अस्पताल के प्रबंध निदेशक 28 मई 2025 को विदेश गए थे। वहां से लौटते समय हवाई जहाज में उनका पर्स गुम हो गया। इसमें काफी जरूरी कागजात थे। फरीदाबाद लौटने पर 12 जून को प्रबंध निदेशक ने गुम हुए पर्स की शिकायत करने के लिए संबंधित एयरलाइंस कंपनी के कस्टमर केयर नंबर को ऑनलाइन ढूढ़ा। इसके बाद उस नंबर पर कॉल करके बात की। उनकी बात अजमल अंसारी नामक व्य...