प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के पास स्थित पीएचसी लक्ष्मणपुर के औचक निरीक्षण में मंगलवार को सुबह पहुंची राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने अस्पताल की बदहाली पर चिकित्सक को फटकार लगाई। इसके बाद सीएचसी गजराही के अधीक्षक डॉ. आलोक रंजन से स्टाफ की उपलब्धता व महिलाओं के प्रसव को लेकर जानकारी ली। कोई जवाब न मिलने पर अधीक्षक को फटकार लगाई और सीएमओ के बारे में पूछा। इसके बाद सीएमओ पहुंचे तो अध्यक्ष ने अस्पताल में गंदगी, स्टाफ की कमी के साथ पेयजल की असुविधा व अन्य समस्याओं पर नाराजगी जाहिर की। अध्यक्ष ने सीएमओ से कहाकि अस्पताल की बदहाली से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। अस्पताल में चिकित्सक व्यवस्था जल्द दुरूस्त करने के लिए सीएमओ से कहा। इस पर सीएमओ ने शीघ्र चिकित्सक व कर्मचारियों की तैनात...