बेगुसराय, फरवरी 1 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। सिविल सर्जन ने खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त निकासी व व्ययन अधिकारी की प्रतिनियुक्ति को निरस्त करते हुए पदस्थापन की मूल जगह पर पदस्थापित करने का आदेश जारी किया है। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेगूसराय कार्यालय से निर्गत पत्र के आलोक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त डॉ. दिलीप कुमार को उनके मूल पदस्थापन वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में तथा रेफरल अस्पताल मंझौल में प्रतिनियुक्त डॉ. अनिल प्रसाद को उनके मूल पदस्थापन वाले खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...