गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- गाजियाबाद, संवाददाता। एमएमजी अस्पताल के जन औषधि केंद्र का तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। टीम ने ब्रांडेड कंपनियों की दवाओं की बिक्री की शिकायत पर छापा मारा था, लेकिन टीम को दुकान में बाहर की कोई दवा नहीं मिली। दवा की कमी की वजह से कई मरीजों को लौटना पड़ा। टीम ने संचालक को दवाओं का पूरा स्टॉक रखने के निर्देश दिए। एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मरीजों की शिकायत थी कि परिसर में बने जन औषधि केंद्र में ब्रांडेड कंपनी की दवाएं बेची जा रही हैं। मरीजों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए एनेस्थेटिस्ट डॉ चरण सिंह, पैथोलॉजिस्ट डा. अंशुल चौधरी और फार्मासिस्ट एसपी वर्मा की टीम गठित की। टीम ने गोपनीय तरीके से मंगलवार को औषधि केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में बाहरी दवा...