जमशेदपुर, सितम्बर 15 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर के विधायक सरयू राय में सोमवार को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक से अस्पताल में मुलाकात की और मोहल्ले वासियों की शिकायत पर चर्चा की। वह एमजीएम अस्पताल की चारदीवारी से सटे मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ पहुंचे थे और अधीक्षक को कहा कि अस्पताल की चारदीवारी जहां आबादी रहती है के पास कचरा ना फेंकने दें। वहां शौचालय सहित अन्य जो निर्माण कार्य हो रहे हैं को तत्काल रुकवाएं और वैसी जगह शौचालय या कचरा का स्थान बनाएं जहां आबादी नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...