फतेहपुर, मई 18 -- विजयीपुर। यमुना कटरी में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों का दर्द बढ़ा रही हैं। डाक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ की कमी तो है ही साथ ही अस्पताल समय से खुलते ही नहीं है। शनिवार को प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर अस्पताल में ताला बंद रहा। गेट पर बुखार के मरीज करीब दो घंटे तक तपते रहे। दस बजे के बाद फार्मासिस्ट ने आकर गेट खोला जिसके बाद दवा बांटी जा सकी। नगर पंचायत किशनपुर में निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र कई दशकों से संचालित है परंतु डॉक्टर की तैनाती नहीं है। यहां फार्मासिस्ट ही चेकअप कर दवा वितरित करते हैं और इंजेक्शन लगाते हैं। गरीबी और इलाके का पिछड़ापन होने के कारण डाक्टर न होने के बाद भी हर दिन आधा सैकड़ा के मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। शनिवार को किशनपुर बाजार का दिन था। सुबह आठ बजे अस्पताल खुलने के समय पर दस से ज्यादा मर...