मैनपुरी, अगस्त 3 -- नगर के घिरोर मार्ग पर स्थित अंजनी नर्सिंग होम में प्रसूता की हालत बिगड़ गई तो संचालकों ने उसे रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय प्रसूता की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजन प्रसूता का शव अस्पताल ले आए और शव गेट पर रख हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि अस्पताल में गलत उपचार किया गया और रेफर करने में मौत हो गई। जिससे महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। घटना की तहरीर दी गई। रविवार को नगर के घिरोर मार्ग पर स्थित अंजनी अस्पताल के गेट पर 29 वर्षीय प्रसूता साहीन पत्नी इंतजार खां के शव को रखकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इंतजार ने बताया कि रविवार दोपहर 12.30 बजे गर्भवती पत्नी को भर्ती कराया था। ढाई घंटे बाद अस्पताल कर्मियों ने उसे रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पति का कहना है कि अस्पताल में गलत उपचार...