इटावा औरैया, जून 21 -- इटावा, संवाददाता । यहां 50 शैया अस्पताल के आवासीय परिसर के गेट पर मोबाइल ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है । इसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। यहां तैनात डॉक्टर व स्टाफ मोबाइल ट्रांसफार्मर के खड़े होने के कारण अपने चार पहिया वाहन परिसर में नहीं ले जा पा रहे हैं । इसके साथ ही जो वाहन परिसर के अंदर खड़े हैं उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सकता क्योंकि गेट के पास ही ट्रॉली ट्रांसफार्मर खड़ा है। इस परिसर में डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों के आवास बने हैं। यह स्थिति पिछले 5 दिनों से है। ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगे होने के कारण वाहनों का आना-जाना बिल्कुल रुक गया है जिससे लोग परेशान है । यहां तैनात डॉक्टर सुदीप गुलाटी ने कहा कि उनकी कार परिसर के अंदर खड़ी है बाहर नहीं जा सकती । उन्हें किराए की गाड़ी करके बाहर जाना प...