लखीसराय, अप्रैल 26 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार इलाज के लिए आने वाले सभी मरीज का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ इलाज से संबंधित रिकार्ड भी चिकित्सक को भाव्या पर अपलोड करना होता है। जेनरल ओपीडी में एकमात्र चिकित्सक की उपस्थिति के कारण मरीज का ऑनलाइन इलाज व रिकॉर्ड अपलोड करने में भी परेशानी हो रही है। जिसके कारण स्थानीय सदर अस्पताल राज्य के अन्य अस्पताल से भाव्या ऐप के माध्यम इलाज के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में अस्पताल प्रबंधन मुकम्मल कार्रवाई की तैयारी कर रही है। सदर अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक के खिलाफ प्रबंधन कार्रवाई के मूड में आने का संकेत दिया है। ड्यूटी रोस्टर में सप्ताह के सभी दिन उपस्थिति की छूट एवं आपसी सामंजस्य के बाद भ...