लखीसराय, जून 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक के खिलाफ प्रबंधन कार्रवाई के मूड में आने का संकेत दिया है। ड्यूटी रोस्टर में सप्ताह के सभी दिन उपस्थिति की छूट एवं आपसी सामंजस्य के बाद भी नियमित रूप से जेनरल ओपीडी में एकमात्र चिकित्सक की उपस्थित के कारण इलाज के लिए आने वाले मरीज को होने वाली परेशानी का हवाला देते हुए डीएस ने अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई का मूड बनाया है। ज्ञात हो सदर अस्पताल के नियमित ड्यूटी रोस्टर में प्रतिदिन जेनरल ओपीडी में पांच चिकित्सक की ड्यूटी निर्धारित है। जबकि जेनरल ओपीडी में नियमित रूप से एकमात्र चिकित्सक उपस्थित रहते हैं। जिसके कारण रिकॉर्ड संख्या में शहर से लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए आने व...