साहिबगंज, मई 1 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से भागा एक बंदी महज एक घंटे के भीतर पुलिस की तत्परता से मंगलवार की रात को ही पकड़ लेने की खबर है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन इस खबर की पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक बंदी को इलाज के लिए मंडल कारा से सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराए गए उक्त बंदी हथकड़ी से किसी तरह हाथ निकाल कर चूपचाप अस्पताल से भाग निकला। इसबीच थोड़ी ही देर एक सिपाही की नजर पड़ी तो देखा कि बेड पर कैदी नहीं है। उसने तुरंत अपने साथी कैदी को बताया। उसके बाद तुरंत संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी। खोजबीन के क्रम में पुलिस ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोड़ से नाटकीय अंदाज में दबोच कर पुन: बंदी वार्ड में लाया गया। उक्त बंदी पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला बताया गया है। इधर,अस्पताल मैनेजर यशवंत राव से पूछने पर उन...