बेगुसराय, जुलाई 7 -- मंझौल। अनमंडलीय अस्पताल मंझौल के काउंटर पर शेड नहीं रहने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप एवं वर्षा में खुले आसमान के नीचे मरीजों को पुर्जा कटाने के लिए घंटों खड़ा रहना पड़ता है एवं दवा लेनी पड़ती है। बेहतर प्रबंधन के अभाव में काउंटर पर मरीजों की संख्या प्रतिदिन घटती जा रही है। लोगों के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण के साथ ही काउंटरों पर शेड का भी निर्माण होना चाहिए था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...