छिंदवाड़ा, दिसम्बर 16 -- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक अस्पताल के कमोड में नवजात बच्ची की लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि परिजन अनचाही बच्ची से खुश नहीं थे, इसलिए नवजात को बाथरूम के कमोड में फ्लश करके फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद मासूम को बाहर निकालने की कोशिश की गई और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका।कमोड में दिखे हाथ और सिर मामला छिंदवाड़ा जिले के परासिया सिविल अस्पताल का है। जानकारी के मुताबिक, रोजाना होने वाली साफ-सफाई के तहत एक महिला कर्मचारी टॉयलेट की सफाई करने गई थी। लेकिन, कमोड से पानी नहीं निकलने पर उसे शक हुआ कि आखिर क्या मामला है। जब उसने गौर से देखा, तो कमोड में नवजात शिशु के हाथ और सिर दिखाई दिए। ये देखकर कर्मचारी के होश उड़ गए।कमोड तोड़कर निक...